बैठक सूचना

बैठक सूचना

समिति के कोर पदाधिकारियों और वरिष्ठ मार्गदर्शकमंडल सदस्यों की अनिवार्य बैठक दिनांक 06 जनवरी 2024 दिन शनिवार को समिति के सचिव श्री विवेक शर्मा के अस्थाई निवास ग्राम कोलेगांव में रखा जा रहा है। जिसमे आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।

उक्त बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा व आगामी कार्यक्रम की योजना का निर्माण किया जावेगा। कृपया समय में पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं।

स्थान:
प्राथमिक शाला भवन राममंदिर के पास कोलेगांव।

दिनांक:
शनिवार 06 जनवरी 2024

समय:
दोपहर 12बजे से 04बजे तक

आयोजनकर्ता
आ०शा०युवा०कल्याण समिति छत्तीसगढ़

Related Articles

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली समिति के प्रकल्पानुसार 62वे परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय डॉक्टर श्री…

श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह एवं वार्षिकश्राद्ध

श्री गणेशाय नमः॥ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेश नासाय गोविंदाय नमो नमः ।। आमंत्रण श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध मान्यवर,…

शोक सन्देश रैतापारा

शोक पत्र मान्यवर, श्रीमान/श्रीमती. अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारे ज्येष्ठ भ्राता पं. श्री राजेश्वर प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास आ.शु.प.…

सूचना प्रसार विभाग का बैठक

नमो भास्कराय दिनांक 08-08;2023 दिन- मंगलवार को हमारे ज्येष्ठ श्रेष्ठ “पं. श्री दिव्यप्रकाश शर्मा जी” के निजनिवास कवर्धा में हमारे समिति के सूचना प्रसार विभाग…

शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि – लगरा

दिनांक 8/10/23दिन रविवार को लगरा निवासी स्व0 श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी की द्वादशाह क्रिया में शामिल होकर श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने गए। ज्ञातव्य हो…