भास्कर शर्मा कक्षा 12 वी में प्रथम
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवड़न खुर्द के परिसर आयोजित समारोह में सम्माननीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोरण चन्द्रवन्शी जी के द्वारा भास्कर शर्मा (पिता-श्री सुरेश शर्मा जी) सूखाताल के कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने के उपलक्ष्य में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया
साथ ही युवक काँग्रेस के अध्यक्ष श्री वाल्मीकि वर्मा जी के द्वारा पूर्व घोषित प्रथम पुरस्कार भी भास्कर शर्मा के द्वारा अर्जित किया गया।
आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति एवं समस्त समाज चि. भास्कर शर्मा के उज्वल भविष्य की कामना करता है।