बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण

समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यतः निम्न बातों पर चर्चा करके सहमति प्रदान की गई_
1.समिति की वेबसाइट में समाज के शतप्रतिशत सदस्यों को रजिस्टर्ड करवाने का कार्य यथाशीघ्र किया जावेगा।

2. आगामी बैठकों में पदाधिकारियों की उपस्थिति पर अनुशासन हेतु नियमावली का निर्माण किया जाएगा। जिसे पालन करना सबके लिए आवश्यक होगा।

3. शीघ्र ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जावेगा। जिसके लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त युवाओं को चिन्हित कर उनकी विशेष उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।


उक्त कोर समूह के बैठक में समिति के संरक्षक श्रीचन्द्रभूषण पाठक, श्रीनीलभद्र शर्मा, अध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा, महामंत्री श्री संजय शर्मा, उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, परामर्श दाता समूह सदस्य श्री रामकिंकर शर्मा एवं श्री विनय पाठक, मीडिया प्रभारी श्री छत्रधर शर्मा वरिष्ठ सदस्य श्री विवेक पाठक, सचिव विवेक शर्मा संयोजक श्रीनूतनशर्मा एवं दद्दू शर्मा उपस्थित थे।

सूचनाकर्ता
आ०शा०यु०क०समिति छग

Related Articles

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह एवं वार्षिकश्राद्ध

श्री गणेशाय नमः॥ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेश नासाय गोविंदाय नमो नमः ।। आमंत्रण श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध मान्यवर,…

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

सूचना प्रसार विभाग का बैठक

नमो भास्कराय दिनांक 08-08;2023 दिन- मंगलवार को हमारे ज्येष्ठ श्रेष्ठ “पं. श्री दिव्यप्रकाश शर्मा जी” के निजनिवास कवर्धा में हमारे समिति के सूचना प्रसार विभाग…

शोक सन्देश लगरा

अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनीय ज्येष्ठभ्राता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि 13…

भास्कर शर्मा कक्षा 12 वी में प्रथम

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवड़न खुर्द के परिसर आयोजित समारोह में सम्माननीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोरण चन्द्रवन्शी जी के द्वारा भास्कर…

शोक-संदेश (पौनी)

शोक सन्देश अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी भाभी श्रीमती चमेली देवी का देहावसान शुद्ध श्रावण शुक्लपक्ष 08, गुरुवार, दिनांक…