पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक
बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु)
पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक
(०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि, वर्तमान में आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति के कोर समूह को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20/08/2023 दिन रविवार को स्थान: श्री विनय पाठक जी(परामर्शदाता) के निवास स्थल मुंगेली में संपन्न किया जाना है।
अतः समिति के सभी सम्मानीय पदाधिकारीओ से करबद्ध निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होकर नवीन पदाधिकारी के कार्यभार /जिम्मेदारी वितरण के विषय मे ट्रेंनिग प्राप्त कर समिति के ढांचा को मजूबती प्रदान करे एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए नई ऊर्जा से अपने कदम बढ़ाएं। आप सब की उपस्थिति अनिवार्य है।
(०२) समिति के वेबसाइट पर लॉगिन/एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया पर ट्रेनिग।
टीप:
(०१)सभी पदाधिकारीओ की उपस्थिति अनिवार्य है।
(०२) सभी सदस्य ब्राह्मणोचित गणवेश में उपस्थित होये।
(०१). स्थान-:श्री विनय पाठक जी(परामर्शदाता) के निवास स्थल मुंगेली।
(०२) समय-: दोपहर 12 से 5बजे तक निर्धारित है। अतः समय में ही सभी उपस्थित होवें।
पं.शुभम शर्मा
सहसचिव
आ०शा०युवा कल्याण समिति
मगवाणी राज्य प्रतिनिधि छत्तीसगढ़