शोक सन्देश लगरा
अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनीय ज्येष्ठभ्राता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि 13 दिनांक 27/09/2023 दिन-बुधवार को वाराणसी में हो गया । जिनका दशगात्र क्रिया वाराणसी में आश्विन कृष्ण पक्ष तिथि 7, दिनांक 06/10 /2023 दिन शुक्रवार को सम्पन्न होगा।
द्वादशाह आश्विन कृष्ण पक्ष तिथि 9, दिनांक 08/10/2023 दिन रविवार तथा त्रयोदशाह आश्विन कृष्ण पक्ष तिथि 10, दिनांक 09/10 /2023 दिन सोमवार को ग्राम लगरा मे सम्पन्न होगा।
अतः आप सपरिवार पधारकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कृपा करे ।
कार्यक्रम स्थल :- हमारा निवास ग्राम-लगरा, जिला – मुंगेली
विनीत
पं. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
लगरा जिला – मुंगेली
मो. नं9993274845