सामाजिक शोक सन्देश श्रीरत्नाम्बर प्रसाद पाण्डेयजी मुंगेली
ॐ नमो भास्कराय
शोक-पत्र
मान्यवर…………
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे ज्येष्ठ भ्राता श्रीरत्नाम्बर प्रसाद पाण्डेय जी का बैशाख कृष्ण प्रतिपदा दिनांक 24.04.24 बुधवार को स्वर्गवास हो गया है जिनका दशगात्र वैशाख कृष्ण दशमी दिनांक 03.05.24 शुक्रवार व तेरहवीं बैशाख कृष्ण त्रयोदशी दिनांक 06.05.24 सोमवार को होगा ।
अतः उक्त कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुये हमें कृतार्थ करने की कृपा करें ।
शोकाकुल- समस्त पाण्डेय परिवार
कार्यक्रम स्थान- निज निवास, मुंगेली
विनीत- दिवाकर पाण्डेय मुंगेली