शोक-संदेश (पौनी)
शोक सन्देश
अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी भाभी श्रीमती चमेली देवी का देहावसान शुद्ध श्रावण शुक्लपक्ष 08, गुरुवार, दिनांक – 24/08/2023 को हो गई है।
जिसका दशगात्र भाद्रपद कृष्णपक्ष 03, शनिवार दिनांक- 02/09/2023 को होगी ।
(ध्यातव्य टीप – त्यौहार को ध्यान में रखते हुये कुटुम्ब भोज का कार्यक्रम भाद्रपद कृष्ण 05 सोमवार, दिनांक- 04/09/2023 को रखा गया है।)
उपरोक्त सभी कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर मृतक की आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
शोकाकुल: पं. आनन्द, पं. महेश, पं. मनोज, पं. निलेश शर्मा एवं समस्त परिवार
विनित: पं. तिलक प्रसाद शर्मा ग्राम-पौनी
कार्यक्रम स्थल: निज निवास, ग्राम-छोटे पौनी
सम्पर्कसूत्र: 9301016470