शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि – लगरा

दिनांक 8/10/23दिन रविवार को लगरा निवासी स्व0 श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी की द्वादशाह क्रिया में शामिल होकर श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने गए। ज्ञातव्य हो कि उनकी दशगात्र तक की क्रिया वाराणसी में संपन्न हुई थी। कुल घोषित 27 सामाजिकजनों में से 22की प्राप्त राशि 10100 रुपए श्रद्धांजलि राशि को उनके लघुभ्राता श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा जो को समर्पित किया गया। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए इसमें 500रुपए और मिलाकर अन्य सामाजिक प्रकल्पों में उनके नाम से व्यय करने के लिए पुनः समर्पित कर दिया। निवेदन के बाद भी जब उन्होंने राशि सामाजिक अन्य योजना में लगाने की बात कही तो उनकी इस भाव का सम्मान करते हुवे राशि समिति के द्वारा स्वीकार किया गया। उक्त राशि प्रदान करने के लिए समिति की ओर से संरक्षक श्री निलभद्र शर्मा, अध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा एवं सचिव विवेक शर्मा उपस्थित थे।

सूचनाकर्ता
आ.शा.यु.क.समिति छ ग

Related Articles

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

शोक सन्देश लगरा

अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनीय ज्येष्ठभ्राता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि 13…

शोक सन्देश रैतापारा

शोक पत्र मान्यवर, श्रीमान/श्रीमती. अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारे ज्येष्ठ भ्राता पं. श्री राजेश्वर प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास आ.शु.प.…

भास्कर शर्मा कक्षा 12 वी में प्रथम

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवड़न खुर्द के परिसर आयोजित समारोह में सम्माननीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोरण चन्द्रवन्शी जी के द्वारा भास्कर…

शोक सन्देश लगरा

श्रीमान्/श्रीमती…… अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी पूज्यनीया भाभी श्रीमती मीरा शर्मा लग वाले का स्वर्गवास आश्विन शुक्ल पक्ष…