शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण

समिति के प्रकल्प अनुसार समाज के शोकाकुल परिवारों में श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने के क्रम में आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को पौनी निवासी स्व0 माता श्रीमती चमेली शर्मा के दशगात्र क्रिया में उनके परिवार के मुखिया व उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री आनंद शर्मा जी को 12000 बारह हजार रुपए सौंपी गई । सामाजिक श्रद्धांजलि सहयोग का यह 57वा परिवार था।कुछ सदस्यों की राशि अभी प्राप्त नहीं हुई है उसे उनकी त्रयोदशी क्रिया में परिवार को प्रदान किया जाना है। उक्त श्रद्धांजलि राशि प्रदान करते समय समिति के पदाधिकारी एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजिकजन उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और माताजी का आशीर्वाद सदैव हम सबको मिलता रहे इसकी कामना की ।

आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को पौनी में स्वर्गीय माताजी की त्रयोदशी की क्रिया में दशगात्र उपरांत प्राप्त श्रद्धांजलि राशि 3200₹ उनके परिवार को प्रदान किया गया। पूर्व में दशगात्र में 12000₹ प्रदान किया गया था, जिसे मिलाकर कुल 36 घोषणाकर्ता सामाजिक सदस्यों में से 34 की प्राप्त कुल राशि 15200₹( पंद्रह हजार दो सौ रुपए) प्रदान की गई है।

आ. शा. यु. कल्याण समिति छ.ग.

Related Articles

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह एवं वार्षिकश्राद्ध

श्री गणेशाय नमः॥ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेश नासाय गोविंदाय नमो नमः ।। आमंत्रण श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध मान्यवर,…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

शान्ति भोज दुल्लापुर

●●●शांति-भोज●●●समस्त सामाजिक परिजनों के पादपद्मों में दण्डवत प्रणाम।अत्यंत दुःख पूर्वक निवेदन है कि मेरी कन्या कु.प्रज्ञा शर्मा का आकस्मिक अवसान श्रावण शुक्ल पक्ष-पूर्णिमा दिनांक-30 अगस्त…

सूचना प्रसार विभाग का बैठक

नमो भास्कराय दिनांक 08-08;2023 दिन- मंगलवार को हमारे ज्येष्ठ श्रेष्ठ “पं. श्री दिव्यप्रकाश शर्मा जी” के निजनिवास कवर्धा में हमारे समिति के सूचना प्रसार विभाग…

भास्कर शर्मा कक्षा 12 वी में प्रथम

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवड़न खुर्द के परिसर आयोजित समारोह में सम्माननीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोरण चन्द्रवन्शी जी के द्वारा भास्कर…

शोक-संदेश (पौनी)

शोक सन्देश अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी भाभी श्रीमती चमेली देवी का देहावसान शुद्ध श्रावण शुक्लपक्ष 08, गुरुवार, दिनांक…