श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली

समिति के प्रकल्पानुसार 62वे परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय डॉक्टर श्री हनुमत शरण पाठक जी की त्रयोदशी की क्रिया में उनके परिवार को कुल 43 घोषणाकर्ताओं में से 41 सामाजिक सदस्यों की प्राप्त राशि 19951₹( उन्नीस हजार नौ सौ इक्यावन रुपए ) परिवार के मुखिया एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र श्रीविवेक पाठक जी को सामाजिक वरिष्ठ आदरणीय श्री चंद्रिका प्रसाद शर्मा जी के करकमलों से प्रदान किया गया। उक्त राशि प्रदान करते हुए आदरणीय दादाजी को श्रद्धांजलि प्रदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा व राशि समर्पण के समय सामाजिक वरिष्ठ मार्गदर्शक सदस्य श्री श्यामकिशोर शर्मा, श्री शिवबिलास शर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री हलधर प्रसाद शर्मा, श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री कृपालु शर्मा,श्री चंद्रभूषण शर्मा, श्री प्रफुल्ल शर्मा, श्री निलभद्र शर्मा, श्री संतोष शर्मा,अध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा, सचिव श्री विवेक शर्मा व समाज के विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से उपस्थित सामाजिक बंधु बांधव सह मातृशक्तिया उपस्थित रहे।

सूचनाकर्ता
आ.शा.युवा कल्याण समिति

Related Articles

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज सत्य वाक्य है – यथा नाम तथा गुण, स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठक, भगवान् श्रीहनुमानजी के समान मेधा वाले हमारे महाभाग का जन्म श्रावण कृष्ण…

शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि – लगरा

दिनांक 8/10/23दिन रविवार को लगरा निवासी स्व0 श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी की द्वादशाह क्रिया में शामिल होकर श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने गए। ज्ञातव्य हो…

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा

श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा जी कवर्धा के परिवार को 62वे…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

शोक सन्देश मुंगेली

विद्वत्जगत और क्षेत्र एवं समाज के लिये अपूरणीय क्षति… भावमय श्रद्धांजलि स्व. श्रीहनुमत्शरण पाठकजी महाराज ॥शोक-पत्र॥ मान्यवर…… अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा…