श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली
श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली
समिति के प्रकल्पानुसार 62वे परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय डॉक्टर श्री हनुमत शरण पाठक जी की त्रयोदशी की क्रिया में उनके परिवार को कुल 43 घोषणाकर्ताओं में से 41 सामाजिक सदस्यों की प्राप्त राशि 19951₹( उन्नीस हजार नौ सौ इक्यावन रुपए ) परिवार के मुखिया एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र श्रीविवेक पाठक जी को सामाजिक वरिष्ठ आदरणीय श्री चंद्रिका प्रसाद शर्मा जी के करकमलों से प्रदान किया गया। उक्त राशि प्रदान करते हुए आदरणीय दादाजी को श्रद्धांजलि प्रदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा व राशि समर्पण के समय सामाजिक वरिष्ठ मार्गदर्शक सदस्य श्री श्यामकिशोर शर्मा, श्री शिवबिलास शर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री हलधर प्रसाद शर्मा, श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा के साथ समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री कृपालु शर्मा,श्री चंद्रभूषण शर्मा, श्री प्रफुल्ल शर्मा, श्री निलभद्र शर्मा, श्री संतोष शर्मा,अध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा, सचिव श्री विवेक शर्मा व समाज के विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से उपस्थित सामाजिक बंधु बांधव सह मातृशक्तिया उपस्थित रहे।
सूचनाकर्ता
आ.शा.युवा कल्याण समिति