श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा

श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा

शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा जी कवर्धा के परिवार को 62वे परिवार के रूप में राशि समर्पित की गई। कुल 48 घोषणाकर्तां सामाजिक सदस्यों में से 46 की प्राप्त राशि कुल 31400₹( इकतीस हजार चार सौ रुपए) उनके परिवार के मुखिया और उनके लघु भ्राता श्री महादेव शर्मा जी को प्रदान किया गया। राशि प्रदान करने के पश्चात परिवार के सदस्यों को एक जुट रहने और आपसी प्रेम भावना से दुःख के समय में धैर्य से रहने की बात उपस्थित सामाजिक वरिष्ठ श्री रामशरण शर्मा जी के द्वारा कही गई। इस बीच दिवंगत आत्मा की शांति की कामना से शांति भोज (तेरहवीं) में आए हुए सामाजिक ,परिवारिकजन उपस्थित थे।

सूचनाकर्ता
आ. शा. युवा कल्याण समिति छ०ग०

Related Articles

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली समिति के प्रकल्पानुसार 62वे परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय डॉक्टर श्री…

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि – लगरा

दिनांक 8/10/23दिन रविवार को लगरा निवासी स्व0 श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी की द्वादशाह क्रिया में शामिल होकर श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने गए। ज्ञातव्य हो…

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज सत्य वाक्य है – यथा नाम तथा गुण, स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठक, भगवान् श्रीहनुमानजी के समान मेधा वाले हमारे महाभाग का जन्म श्रावण कृष्ण…

श्रद्धांजलि राशि समर्पण दुल्लापुर

श्रद्धांजलि राशि समर्पण दुल्लापुर शोकसंतप्त परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में आज 60वे परिवार के रूप में स्व श्री रामशरण शर्मा,दुल्लापुर के…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

भास्कर शर्मा कक्षा 12 वी में प्रथम

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवड़न खुर्द के परिसर आयोजित समारोह में सम्माननीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोरण चन्द्रवन्शी जी के द्वारा भास्कर…