श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा
श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा
शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा जी कवर्धा के परिवार को 62वे परिवार के रूप में राशि समर्पित की गई। कुल 48 घोषणाकर्तां सामाजिक सदस्यों में से 46 की प्राप्त राशि कुल 31400₹( इकतीस हजार चार सौ रुपए) उनके परिवार के मुखिया और उनके लघु भ्राता श्री महादेव शर्मा जी को प्रदान किया गया। राशि प्रदान करने के पश्चात परिवार के सदस्यों को एक जुट रहने और आपसी प्रेम भावना से दुःख के समय में धैर्य से रहने की बात उपस्थित सामाजिक वरिष्ठ श्री रामशरण शर्मा जी के द्वारा कही गई। इस बीच दिवंगत आत्मा की शांति की कामना से शांति भोज (तेरहवीं) में आए हुए सामाजिक ,परिवारिकजन उपस्थित थे।
सूचनाकर्ता
आ. शा. युवा कल्याण समिति छ०ग०