सूचना प्रसार विभाग का बैठक

नमो भास्कराय

दिनांक 08-08;2023 दिन- मंगलवार को हमारे ज्येष्ठ श्रेष्ठ “पं. श्री दिव्यप्रकाश शर्मा जी” के निजनिवास कवर्धा में हमारे समिति के सूचना प्रसार विभाग का बैठक आयोजित था, उक्त बैठक में सूचनाप्रसार प्रमुख अंकित शर्मा,नीरज शर्मा व श्री छत्रधर शर्मा जी उपस्थित थे।

“श्री छत्रधर शर्मा जी” द्वारा ASYKSCG. IN नामक वेबसाइट का निर्माण किया गया है, उक्त वेबसाइट की उपयोगिता व उपयोग करने की प्रक्रिया को श्री छत्रधर शर्मा जी द्वारा सुचारू रूप से अवगत कराया गया तथा बतलाया गया कि वेबसाइट के माध्यम से हम अपने समिति और समाज को एक नई दिशा की और आगे बढ़ा सकते है।

Related Articles

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज सत्य वाक्य है – यथा नाम तथा गुण, स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठक, भगवान् श्रीहनुमानजी के समान मेधा वाले हमारे महाभाग का जन्म श्रावण कृष्ण…

पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक

बैठक सूचना (केवल कोर ग्रुप हेतु) पदाधिकारी कार्यभार वितरण प्रशिक्षण एवं वेबसाइट अकॉउंट निर्माण/प्रशिक्षण हेतु बैठक (०१)आप सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि,…

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

बैठक सूचना

बैठक सूचना समिति के कोर पदाधिकारियों और वरिष्ठ मार्गदर्शकमंडल सदस्यों की अनिवार्य बैठक दिनांक 06 जनवरी 2024 दिन शनिवार को समिति के सचिव श्री विवेक…

शोक सन्देश रैतापारा

शोक पत्र मान्यवर, श्रीमान/श्रीमती. अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारे ज्येष्ठ भ्राता पं. श्री राजेश्वर प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास आ.शु.प.…

शोक सन्देश लगरा

अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनीय ज्येष्ठभ्राता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि 13…