सूचना प्रसार विभाग का बैठक
नमो भास्कराय
दिनांक 08-08;2023 दिन- मंगलवार को हमारे ज्येष्ठ श्रेष्ठ “पं. श्री दिव्यप्रकाश शर्मा जी” के निजनिवास कवर्धा में हमारे समिति के सूचना प्रसार विभाग का बैठक आयोजित था, उक्त बैठक में सूचनाप्रसार प्रमुख अंकित शर्मा,नीरज शर्मा व श्री छत्रधर शर्मा जी उपस्थित थे।
“श्री छत्रधर शर्मा जी” द्वारा ASYKSCG. IN नामक वेबसाइट का निर्माण किया गया है, उक्त वेबसाइट की उपयोगिता व उपयोग करने की प्रक्रिया को श्री छत्रधर शर्मा जी द्वारा सुचारू रूप से अवगत कराया गया तथा बतलाया गया कि वेबसाइट के माध्यम से हम अपने समिति और समाज को एक नई दिशा की और आगे बढ़ा सकते है।