वार्षिक श्राद्ध (बरसी) मोहगांव
वार्षिक श्राद्ध (बरसी)
आदरणीय आत्मीय जन!
जैसे कि आपको विदित है कि मेरी धर्मपत्नि श्रीमती दुलारी बाई पाठक का गत वर्ष भाद्र कृष्ण अष्टमी को इस लोक को छोड़कर ब्रम्हलोक निवासिनी हो गई है ।
अतः आप सपरिवार को निवेदन किया जाता है कि वार्षिक श्राद्ध में सम्मिलित होकर ब्रम्हलोक वासी आत्मा को शांति प्रदान करने कि दया करें ।
कार्यक्रम
कृष्ण पक्ष ८ दिनांक 07.09.2023 दिन गुरूवार, पिंडदान।
कृष्ण पक्ष १० दिनांक 09.09.2023 दिन – शनिवार को ब्राम्हण ( कुटम्ब) भोज रखा गया है।
स्थान- हमारा निवास स्थान, ग्राम मोहगॉव
शोकाकुल परिवार
पं. हरिहर प्रसाद पाठक
पं. हनुमान शरण पाठक
पं. सनत कुमार पाठक
एवं समस्त शर्मा परिवार मोहगाँव