सामाजिक शोक संदेश कवर्धा

सामाजिक शोक संदेश

सूचित करते हुए अपार दुःख हो रहा है कि, मेरे आदरणीय ज्येष्ठ भ्राता श्री सुरेन्द्र शर्मा जी (कवर्धा) का स्वर्गवास अभी कुछ समय पूर्व हो गया है। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका उपचार रायपुर के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। उनकी अग्निसंस्कार क्रिया चैत्र शुक्ल अष्टमी, मंगलवार, दिनांक 17/04/2024 को वाराणसी में संपन्न होगी।

विनीत
महादेव शर्मा,
कवर्धा

Related Articles

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…