शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण
समिति के प्रकल्प अनुसार समाज के शोकाकुल परिवारों में श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने के क्रम में आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को पौनी निवासी स्व0 माता श्रीमती चमेली शर्मा के दशगात्र क्रिया में उनके परिवार के मुखिया व उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री आनंद शर्मा जी को 12000 बारह हजार रुपए सौंपी गई । सामाजिक श्रद्धांजलि सहयोग का यह 57वा परिवार था।कुछ सदस्यों की राशि अभी प्राप्त नहीं हुई है उसे उनकी त्रयोदशी क्रिया में परिवार को प्रदान किया जाना है। उक्त श्रद्धांजलि राशि प्रदान करते समय समिति के पदाधिकारी एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजिकजन उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और माताजी का आशीर्वाद सदैव हम सबको मिलता रहे इसकी कामना की ।
आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को पौनी में स्वर्गीय माताजी की त्रयोदशी की क्रिया में दशगात्र उपरांत प्राप्त श्रद्धांजलि राशि 3200₹ उनके परिवार को प्रदान किया गया। पूर्व में दशगात्र में 12000₹ प्रदान किया गया था, जिसे मिलाकर कुल 36 घोषणाकर्ता सामाजिक सदस्यों में से 34 की प्राप्त कुल राशि 15200₹( पंद्रह हजार दो सौ रुपए) प्रदान की गई है।
आ. शा. यु. कल्याण समिति छ.ग.