शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि – लगरा

दिनांक 8/10/23दिन रविवार को लगरा निवासी स्व0 श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी की द्वादशाह क्रिया में शामिल होकर श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने गए। ज्ञातव्य हो कि उनकी दशगात्र तक की क्रिया वाराणसी में संपन्न हुई थी। कुल घोषित 27 सामाजिकजनों में से 22की प्राप्त राशि 10100 रुपए श्रद्धांजलि राशि को उनके लघुभ्राता श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा जो को समर्पित किया गया। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए इसमें 500रुपए और मिलाकर अन्य सामाजिक प्रकल्पों में उनके नाम से व्यय करने के लिए पुनः समर्पित कर दिया। निवेदन के बाद भी जब उन्होंने राशि सामाजिक अन्य योजना में लगाने की बात कही तो उनकी इस भाव का सम्मान करते हुवे राशि समिति के द्वारा स्वीकार किया गया। उक्त राशि प्रदान करने के लिए समिति की ओर से संरक्षक श्री निलभद्र शर्मा, अध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा एवं सचिव विवेक शर्मा उपस्थित थे।

सूचनाकर्ता
आ.शा.यु.क.समिति छ ग

Related Articles

सामाजिक ग्राम नामावली

सामाजिक ग्राम नामावली 01 कवर्धा ०१. श्री मदन शर्मा ०२. श्री जनक शर्मा ०३. श्री अर्जुन शर्मा ०४. श्री शिवकुमार शास्त्री ०५. श्री राममोहन शर्मा…

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज

स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठकजी महाराज सत्य वाक्य है – यथा नाम तथा गुण, स्व.डा.श्रीहनुमच्छरण पाठक, भगवान् श्रीहनुमानजी के समान मेधा वाले हमारे महाभाग का जन्म श्रावण कृष्ण…

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली

श्रद्धान्जलि राशि समर्पण मुंगेली समिति के प्रकल्पानुसार 62वे परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पण के क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय डॉक्टर श्री…

श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा

श्रद्धांजलि राशि समर्पण- स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में स्व.श्री सुरेन्द्र शर्मा जी कवर्धा के परिवार को 62वे…

बैठक कार्यवाही विवरण

बैठक कार्यवाही विवरण समिति के कोर समूह की बैठक दिनांक 20 अगस्त 2023 को समिति के सक्रिय पदाधिकारी श्री विनय पाठक जी के निवास मुंगेली…

श्रद्धांजलि राशि समर्पण दुल्लापुर

श्रद्धांजलि राशि समर्पण दुल्लापुर शोकसंतप्त परिवार को श्रद्धांजलि राशि समर्पित करने के क्रम में आज 60वे परिवार के रूप में स्व श्री रामशरण शर्मा,दुल्लापुर के…

शोक सन्देश लगरा

अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्यनीय ज्येष्ठभ्राता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वर्गवास भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि 13…