शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि
शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि राशि प्रदान करने के प्रकल्प में 58वे परिवार के रूप में दिनांक 10/09/2023 को स्व0 कु0 प्रज्ञा शर्मा के निवास दुल्लापुर गए। बालिका के शांतिभोज क्रिया की पूर्व संध्या में उपस्थित होकर आज पर्यंत तक घोषणा में से प्राप्त राशि 13750 रुपए परिवार को अर्पित किया किया गया।
उक्त राशि को समिति के मार्गदर्शन में पदाधिकारी में से संरक्षक श्री निलभद्र शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा, महामंत्री श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष श्री मारुति शरण शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री उदय शर्मा, सचिव विवेक शर्मा, संपर्क प्रभारी श्री नीरज शर्मा, श्री वेद शर्मा ने उपस्थित होकर उनके पिता श्री प्रदीप शर्मा जी के करकमलों में प्रदान किया। बालिका के असमय ही स्वर्गवास होने से हताहत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की गई।
आदरणीय प्रदीप शर्मा जी ने अपनी बिटिया की शांति भोजक्रिया में कल शामिल होने का सभी से आग्रह किया।
अगले दिन दिनांक 11/09/23 को शांतिभोज में पहुंचकर , बाद में प्राप्त राशि 5550 रुपए पुनः परिवार को अर्पित किया गया। कुल 45 घोषणाकर्ताओं में से 43 की प्राप्त राशि 19300₹( उन्नीस हजार तीन सौ रुपए) श्रद्धांजलि स्वरूप परिवार को प्रदान किया गया। इस पर भावविभोर होकर श्री प्रदीप शर्मा जी ने समाज के इस उपकार से उऋण ना होने की बात कही। और समिति के माध्यम से समाज के युवाओं से आग्रह किया कि जिन्हें भी संगीत में रुचि है उन्हे प्रशिक्षित कर पाऊं तो मेरा सौभाग्य होगा। लगातार शारिरिक परेशानी और शल्य चिकित्सा के साथ बेटी के दुखद निधन के बाद भी समाज के युवाओं के प्रति उनकी सोच और उदारता को हम समिति की ओर से प्रणाम करते हैं। और आग्रह करते हैं कि, जिन्हें भी संगीत की समग्र शिक्षा प्राप्त करनी हो उनसे मार्गदर्शन अवश्य लेवें।
कल हुए सामाजिक शांति भोज कार्यक्रम में मार्गदर्शक मंडल से प्रमुख श्री श्याम किशोर शर्मा जी एवं श्री हलधर प्रसाद शर्मा जी के साथ समिति के समस्त पदाधिकारी और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित सामाजिकजन माताएं, बंधु, भगिनीयां उपस्थित थे।
भवदीय
आ. शा.युवा.कल्याण समिति